Get App

TCS कर्मियों को अब नहीं मिलेगा एनिवर्सरी अप्रेजल, सबसे बड़ी आईटी कंपनी ने बदल दिए नियम

TCS Anniversary Appraisal: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने अपने एनिवर्सरी अप्रेजल पॉलिसी में बदलाव किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 03, 2022 पर 11:05 AM
TCS कर्मियों को अब नहीं मिलेगा एनिवर्सरी अप्रेजल, सबसे बड़ी आईटी कंपनी ने बदल दिए नियम
एनुअल अप्रेज का एक खास टाइमलाइन होता है लेकिन एनिवर्सरी अप्रेजल किसी कर्मी के कंपनी में ठीक एक साल पूरा होने पर होता है।

TCS Anniversary Appraisal: आईटी सेक्टर में देश की सबसे बड़ी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने अपने एनिवर्सरी अप्रेजल पॉलिसी में बदलाव किया है। यह बदलाव लैटरल रूप से भर्ती किए गए नए कर्मियों पर लागू होगा। मनीकंट्रोल को प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुख्य एचआर अधिकारी मिलिंद लक्कड़ ने एलिजिबल कर्मियों को आंतरिक रूप से एक मेल भेजा। इस मेल में कंपनी की ग्रोथ में इन कर्मियों के योगदान की तारीफ करते हुए आगे कहा गया है कि उनका अप्रेजल अगले साल प्रक्रिया के दौरान होगा।

इस मेल को लेकर एक कर्मी ने जब एचआर से बात की तो उन्हें जानकारी दी कि इस बार सिर्फ अनुभवी पेशेवरों को ही इंक्रीमेंट मिलेगा और एक अप्रैल 2022 या इसके बाद जिनका कंपनी में एक साल पूरा हुआ है, उन्हें अगले साल इंक्रीमेंट मिलेगा। टीसीएस ने इसकी वजह को कोई कारण नहीं बताया है।

4-Working Days: चार दिन काम, 3 दिन आराम, ट्रायल में चौंकाने वाले नतीजे, भारत में ये है तैयारी 

लेबर यूनियन के प्रमुख ने बताया धोखा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें