TCS Anniversary Appraisal: आईटी सेक्टर में देश की सबसे बड़ी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने अपने एनिवर्सरी अप्रेजल पॉलिसी में बदलाव किया है। यह बदलाव लैटरल रूप से भर्ती किए गए नए कर्मियों पर लागू होगा। मनीकंट्रोल को प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुख्य एचआर अधिकारी मिलिंद लक्कड़ ने एलिजिबल कर्मियों को आंतरिक रूप से एक मेल भेजा। इस मेल में कंपनी की ग्रोथ में इन कर्मियों के योगदान की तारीफ करते हुए आगे कहा गया है कि उनका अप्रेजल अगले साल प्रक्रिया के दौरान होगा।