Get App

Patanjali Foods Q1 Results: जून तिमाही में मुनाफे को लगा झटका, 31% गिरा; ₹2 के डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट तय

Patanjali Foods Q1 Results: पतंजलि फूड्स की 39वीं सालाना आम बैठक 27 सितंबर को होने वाली है। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि जून 2025 तिमाही में खर्च बढ़कर 8664.13 करोड़ रुपये के रहे। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 68.83 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Aug 14, 2025 पर 6:36 PM
Patanjali Foods Q1 Results: जून तिमाही में मुनाफे को लगा झटका, 31% गिरा; ₹2 के डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट तय
Patanjali Foods का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 24 प्रतिशत बढ़ गया।

Patanjali Foods June Quarter Results: पतंजलि फूड्स का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा 180.36 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के मुनाफे 262.72 करोड़ रुपये से 31 प्रतिशत कम है। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 24 प्रतिशत बढ़कर 8899.70 करोड़ रुपये हो गया। जून 2024 तिमाही में रेवेन्यू 7177.16 करोड़ रुपये था।

Patanjali Foods ने शेयर बाजारों को बताया है कि जून 2025 तिमाही में खर्च बढ़कर 8664.13 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 6843.38 करोड़ रुपये के थे। पतंजलि फूड्स की 39वीं सालाना आम बैठक 27 सितंबर को होने वाली है।

FY25 के फाइनल डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट तय

जून 2025 तिमाही के नतीजे जारी करने के साथ ही पतंजलि फूड्स ने वित्त वर्ष 2025 के लिए घोषित किए गए 2 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी है। यह 3 सितंबर 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें