Patanjali Foods June Quarter Results: पतंजलि फूड्स का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा 180.36 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के मुनाफे 262.72 करोड़ रुपये से 31 प्रतिशत कम है। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 24 प्रतिशत बढ़कर 8899.70 करोड़ रुपये हो गया। जून 2024 तिमाही में रेवेन्यू 7177.16 करोड़ रुपये था।