Get App

पवन हंस में सरकार की पूरी हिस्सेदारी Star 9 Mobility खरीदेगी, 211 करोड़ रुपए में होगी डील

सरकार ने हेलीकॉप्टर सेवा मुहैया कराने वाली पवन हंस लिमिटेड (PHL) में अपनी 51% की पूरी हिस्सेदारी 211.14 करोड़ रुपये में स्टार9 मोबिलिटी को बेचने की मंजूरी दे दी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 30, 2022 पर 12:57 AM
पवन हंस में सरकार की पूरी हिस्सेदारी Star 9 Mobility खरीदेगी, 211 करोड़ रुपए में होगी डील
Pawan Hans की 51 फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री के लिए सरकार ने 199.92 करोड़ रुपये का बेस प्राइस तय किया गया था

सरकार ने हेलीकॉप्टर सेवा मुहैया कराने वाली पवन हंस लिमिटेड (PHL) में अपनी 51 फीसदी की पूरी हिस्सेदारी 211.14 करोड़ रुपये में स्टार9 मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड (Star9 Mobility Private Ltd) को बेचने की मंजूरी दे दी है। वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को एक आधिकारिक बयान में इस फैसले की जानकारी दी।

वित्त मंत्रालय के मुताबिक, एक उच्च स्तरीय कैबिनेट कमेटी ने पवन हंस (Pawan Hans) में सरकार की पूरी 51 फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री के लिए मेसर्स स्टार9 मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड की उच्चतम बोली को मंजूरी दे दी है। इस कमेटी के सदस्यों में सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हैं।

बयान में कहा गया कि अब Pawan Hans का नियंत्रण भी स्टार9 मोबिलिटी के ही पास चला जाएगा। स्टार9 मोबिलिटी एक समूह है जिसमें बिग चार्टर प्राइवेट लिमिटेड, महाराजा एविएशन प्राइवेट लिमिटेड और अल्मास ग्लोबल ऑपरच्युनिटी फंड एसपीसी शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें