Paytm News: फिनटेक कंपनी पेटीएम को पिछले वित्त वर्ष 2023-24 में 1423 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ। हालांकि अगर कंपनी ने शेयर-बेस्ड पेमेंट एक्सपेंसेज नहीं किया होता तो इसे नेट प्रॉफिट हासिल हुआ होता। कंपनी के जारी आंकड़ों के मुताबिक एंप्लॉयी कॉस्ट ऑप्शन पॉलिसी (ESOP) के तहत इसका खर्च वित्त वर्ष 2024 में 1466 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। अब इसकी तुलना 1423 करोड़ रुपये के शुद्ध घाटे से कर सकते हैं। उसके पिछले वित्त वर्ष 2023 की बात करें तो इसका ESOP कॉस्ट 1456 करोड़ रुपये था जबकि नेट लॉस 1777 करोड़ रुपये रहा।