Get App

Paytm को दोबारा खड़ा करने के लिए क्या लौटेंगे पुराने साथी? CEO विजय शेखर शर्मा कर रहे कॉन्टैक्ट

Paytm Crisis: विजय शेखर शर्मा कंपनी में ग्रोथ को पुनर्जीवित करने, ग्राहकों के छोड़कर जाने में कमी लाने और पार्टनर्स, मर्चेंट और ग्राहकों के बीच विश्वास को बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्षेत्रों का नियंत्रण संभाल रहे हैं। मई में कुल UPI लेनदेन में पेटीएम की हिस्सेदारी लगातार चौथे महीने गिर गई और 8.1% रही। कंपनी के शेयर की कीमत में गिरावट आई है और पिछले तीन महीनों में कई ब्रोकरेज लगातार स्टॉक को डाउनग्रेड कर रहे हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 10, 2024 पर 2:19 PM
Paytm को दोबारा खड़ा करने के लिए क्या लौटेंगे पुराने साथी? CEO विजय शेखर शर्मा कर रहे कॉन्टैक्ट
पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड पर RBI की ओर से लगाए गए कठोर प्रतिबंधों के बाद से Paytm दबाव में है।

Paytm के फाउंडर और CEO विजय शेखर शर्मा अपने पुराने और भरोसेमंद सहयोगियों से कॉन्टैक्ट कर रहे हैं। वह कंपनी में फिर से जान फूंकना चाहते हैं, जिसने नियामकीय उथल-पुथल का सामना किया है और जो आंतरिक कलह से गुजर रही है। सूत्रों के अनुसार, शर्मा ने रेणु सत्ती, किरण वासीरेड्डी और नेहुल मल्होत्रा ​समेत अपने सबसे करीबी सहयोगियों को फोन करके पेटीएम में वापस आने के लिए कहा है।

दो वरिष्ठ अधिकारियों ने मनीकंट्रोल को बताया, 'वासीरेड्डी और मल्होत्रा के साथ कुछ समय पहले बातचीत शुरू हुई थी। वे पेटीएम में यूजर ग्रोथ पहल का नेतृत्व कर सकते हैं। विजय शेखर शर्मा अपने करीबी सहयोगियों के संपर्क में हैं और पूरी टीम को रीबिल्ड करना चाहते हैं क्योंकि उन्होंने हर कारोबार का डायरेक्ट चार्ज संभाला हुआ है।' हालांकि मल्होत्रा ने ऐसे किसी कदम से इनकार किया है। वह वर्तमान में अपने स्टार्टअप जेनवाइज पर काम कर रहे हैं।

Paytm का क्या है कहना

इस बीच पेटीएम ने जवाब देते हुए कहा कि ये अटकलें हैं, जो उच्च प्रदर्शन करने वाले टैलेंट को नेतृत्व की भूमिकाओं में बढ़ावा देने पर कंपनी के फोकस को उजागर करती है। पेटीएम के प्रवक्ता ने मनीकंट्रोल को बताया, "हमने पूर्व अधिकारियों से संपर्क नहीं किया है और न ही हम उनके साथ चर्चा कर रहे हैं। हम अपने अगले लीडरशिप रोल्स को आंतरिक रूप से मजबूत करने और मजबूत उत्तराधिकार योजना सुनिश्चित करने पर फोकस कर रहे हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें