Paytm के फाउंडर और CEO विजय शेखर शर्मा अपने पुराने और भरोसेमंद सहयोगियों से कॉन्टैक्ट कर रहे हैं। वह कंपनी में फिर से जान फूंकना चाहते हैं, जिसने नियामकीय उथल-पुथल का सामना किया है और जो आंतरिक कलह से गुजर रही है। सूत्रों के अनुसार, शर्मा ने रेणु सत्ती, किरण वासीरेड्डी और नेहुल मल्होत्रा समेत अपने सबसे करीबी सहयोगियों को फोन करके पेटीएम में वापस आने के लिए कहा है।