Get App

Paytm News: Ant Group के नॉमिनी ने पेटीएम के बोर्ड से दिया इस्तीफा, बताई ये वजह

Paytm News: पेटीएम के बोर्ड से नॉन- एग्जेक्यूटिव और नॉन- इंडेपेंडेंट डायरेक्टर डगलस फीजिन (Douglas Feagin) ने इस्तीफा दे दिया है। उन्हें Paytm के बोर्ड में चीन की दिग्गज फिनटेक एंट ग्रुप (Ant Group) ने नॉमिनेट किया था। रेगुलेटरी फाइलिंग से इसका खुलासा हुआ है। एंट चीन की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा से जुड़ी हुई कंपनी है जिसने पिछले महीने पेटीएम के 12.5 करोड़ डॉलर के शेयरों की बिक्री की थी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 04, 2023 पर 10:55 AM
Paytm News: Ant Group के नॉमिनी ने पेटीएम के बोर्ड से दिया इस्तीफा, बताई ये वजह
करीब आठ साल वर्ष 2015 में Alibaba और Ant फाइनेंशियल 68 करोड़ डॉलर का निवेश कर 44 फीसदी हिस्सेदारी के साथ Paytm की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर बन गई। हालांकि पिछले महीने पेटीएम के फाउंडर और सीईए विजय शेखर शर्मा ने दावोस में कहा था कि अलीबाबा कभी भी पेटीएम की रणनीतिक शेयरहोल्डर नहीं थी।

Paytm News: पेटीएम के बोर्ड से नॉन- एग्जेक्यूटिव और नॉन- इंडेपेंडेंट डायरेक्टर डगलस फीजिन (Douglas Feagin) ने इस्तीफा दे दिया है। उन्हें Paytm के बोर्ड में चीन की दिग्गज फिनटेक एंट ग्रुप (Ant Group) ने नॉमिनेट किया था। रेगुलेटरी फाइलिंग से इसका खुलासा हुआ है। एंट चीन की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा से जुड़ी हुई कंपनी है जिसने पिछले महीने पेटीएम के 12.5 करोड़ डॉलर के शेयरों की बिक्री की थी। हालांकि अलीबाबा और एंट की अभी भी पेटीएम में मिलाकर 28 फीसदी हिस्सेदारी है। शेयरों की बात करें तो पेटीएम के शेयर अभी 524.90 रुपये के भाव पर हैं जबकि आईपीओ निवेशकों को यह 2150 रुपये के भाव पर जारी हुआ था।

क्यों दिया Paytm के बोर्ड से इस्तीफा

डगलस के मुताबिक भारत में पेटीएम ने जिस तरह से फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर में मुनाफा हासिल करने के लिए सफर तय किया है, वह प्रेरणात्मक है। पब्लिक लिस्टेड कंपनी और कारोबार की मेच्योरिटी के हिसाब से कंपनी की ग्रोथ शानदार रही है। डगलस ने आगे तहा कि नॉमिनेटिंग शेयरहोल्डर े अनुरोध पर वह पेटीएम के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के निदेशक के पद से इस्तीफा दे रहे हैं। रेगुलेटरी फाइलिंग से इसका खुलासा हुआ है।

Alibaba कभी नहीं थी रणनीतिक शेयरहोल्डर- पेटीएम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें