Paytm News: पेटीएम के बोर्ड से नॉन- एग्जेक्यूटिव और नॉन- इंडेपेंडेंट डायरेक्टर डगलस फीजिन (Douglas Feagin) ने इस्तीफा दे दिया है। उन्हें Paytm के बोर्ड में चीन की दिग्गज फिनटेक एंट ग्रुप (Ant Group) ने नॉमिनेट किया था। रेगुलेटरी फाइलिंग से इसका खुलासा हुआ है। एंट चीन की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा से जुड़ी हुई कंपनी है जिसने पिछले महीने पेटीएम के 12.5 करोड़ डॉलर के शेयरों की बिक्री की थी। हालांकि अलीबाबा और एंट की अभी भी पेटीएम में मिलाकर 28 फीसदी हिस्सेदारी है। शेयरों की बात करें तो पेटीएम के शेयर अभी 524.90 रुपये के भाव पर हैं जबकि आईपीओ निवेशकों को यह 2150 रुपये के भाव पर जारी हुआ था।