Paytm News: पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्यूनिकेशन्स (One97 Communications) में इसके फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा की हिस्सेदारी और बढ़ेगी। यह हिस्सेदारी इतनी बड़ी होगी कि चीन की दिग्गज कंपनी ऐंट (Ant) इसकी सबसे बड़ी शेयरहोल्डर नहीं रह जाएगी। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग मे आज इसकी जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक पेटीएम के मालिक विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) ने ऐंट फाइनेंशियल से 10.30 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक एग्रीमेंट किया है। इस सौदे के पूरा होने के बाद इस फिनटेक पेमेंट्स प्लेटफॉर्म में ऐंट की हिस्सेदारी सबसे अधिक नहीं रह जाएगी।