Get App

Paytm News: Ant नहीं रह जाएगी पेटीएम की लार्जेस्ट शेयरहोल्डर, सीईओ विजय शेखर शर्मा ने किया बड़ा सौदा

Paytm News: पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्यूनिकेशन्स (One97 Communications) में इसके फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा की हिस्सेदारी और बढ़ेगी। यह हिस्सेदारी इतनी बड़ी होगी कि चीन की दिग्गज कंपनी ऐंट (Ant) इसकी सबसे बड़ी शेयरहोल्डर नहीं रह जाएगी। पेटीएम के मालिक विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) ने ऐंट फाइनेंशियल से 10.30 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक एग्रीमेंट किया है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 07, 2023 पर 9:35 AM
Paytm News: Ant नहीं रह जाएगी पेटीएम की लार्जेस्ट शेयरहोल्डर, सीईओ विजय शेखर शर्मा ने किया बड़ा सौदा
Paytm के मालिक विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) ने ऐंट फाइनेंशियल से 10.30 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक एग्रीमेंट किया है।

Paytm News: पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्यूनिकेशन्स (One97 Communications) में इसके फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा की हिस्सेदारी और बढ़ेगी। यह हिस्सेदारी इतनी बड़ी होगी कि चीन की दिग्गज कंपनी ऐंट (Ant) इसकी सबसे बड़ी शेयरहोल्डर नहीं रह जाएगी। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग मे आज इसकी जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक पेटीएम के मालिक विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) ने ऐंट फाइनेंशियल से 10.30 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक एग्रीमेंट किया है। इस सौदे के पूरा होने के बाद इस फिनटेक पेमेंट्स प्लेटफॉर्म में ऐंट की हिस्सेदारी सबसे अधिक नहीं रह जाएगी।

विजय ऐंटफिन (नीदरलैंड्स) होल्डिंग बीवी से यह खरीदारी रीसाईलेंट एसेट मैनेजमेंट बीवी के जरिए खरीदेंगे, जो देश के बाहर स्थित है और इसमें विजय की 100 फीसदी हिस्सेदारी है। ऐंटफिन चीन के अलीबाबा ग्रुप (Alibaba Group) की कंपनी है।

India's Top Bank CEO: HDFC Bank के CEO को मिलते हैं सबसे अधिक पैसे, एंप्लॉयीज की सैलरी बढ़ाने में यह बैंक आगे

Paytm के शेयरों का किस भाव पर होगा सौदा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें