Paytm Q1 results: फिनटेक दिग्गज पेटीएम (Paytm) की पेरेंट कंपनी One97 Communications Ltd ने जून तिमाही के वित्तीय नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी को जून तिमाही (Q1FY26) में ₹123 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ है। वहीं, एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को ₹839 करोड़ का घाटा हुआ था। यह उछाल मुख्य रूप से मजबूत लेंडिंग बिजनेस और खर्चों में सख्ती की वजह से आया है।