Get App

Paytm Q1 results: पेटीएम को ₹123 करोड़ का मुनाफा, रेवेन्यू 28% बढ़ा; खर्च पर कंट्रोल और लेंडिंग से मिला बूस्ट

Paytm Q1 results: फिनटेक दिग्गज पेटीएम को जून तिमाही में 123 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। पिछले साल इसी तिमाही में 839 करोड़ का घाटा था। रेवेन्यू 28% बढ़कर 1,918 करोड़ हुआ। पेमेंट और डिस्ट्रिब्यूशन से ग्रोथ जारी है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jul 22, 2025 पर 4:55 PM
Paytm Q1 results: पेटीएम को ₹123 करोड़ का मुनाफा, रेवेन्यू 28% बढ़ा; खर्च पर कंट्रोल और लेंडिंग से मिला बूस्ट
Paytm की ऑपरेशनल इनकम सालाना आधार पर 28% बढ़कर ₹1,918 करोड़ हो गई।

Paytm Q1 results: फिनटेक दिग्गज पेटीएम (Paytm) की पेरेंट कंपनी One97 Communications Ltd ने जून तिमाही के वित्तीय नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी को जून तिमाही (Q1FY26) में ₹123 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ है। वहीं, एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को ₹839 करोड़ का घाटा हुआ था। यह उछाल मुख्य रूप से मजबूत लेंडिंग बिजनेस और खर्चों में सख्ती की वजह से आया है।

ऑपरेशनल इनकम 28% बढ़ी

Q1FY26 में कंपनी की ऑपरेशनल इनकम सालाना आधार पर 28% बढ़कर ₹1,918 करोड़ हो गई, जो पिछली साल की समान तिमाही में ₹1,502 करोड़ थी। हालांकि Q1FY25 में कंपनी की कमाई पर आरबीआई के उस आदेश का असर पड़ा था, जिसमें जनवरी 2024 में इसके बैंकिंग यूनिट को बंद करने को कहा गया था। इससे पेमेंट बिजनेस में कमजोरी आई थी।

EBITDA में मुनाफा दिखा, ऑपरेशन मजबूत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें