Get App

पर्सनल कंप्यूटर्स की बिक्री में रिकॉर्ड गिरावट, इन कारणों से आगे भी झटके की आशंका

आर्थिक अनिश्चितता के चलते पर्सनल कंप्यूटर (PC) की बिक्री पर भारी असर पड़ा है

Curated By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 11, 2022 पर 5:48 PM
पर्सनल कंप्यूटर्स की बिक्री में रिकॉर्ड गिरावट, इन कारणों से आगे भी झटके की आशंका
पीसी वेंडर्स और एडवांस्ड मैक्रो डिवाइसेज इंक जैसे बड़े सप्लायर्स पहले ही इस साल 2022 में सुस्ती की चेतावनी दे चुके थे। (Image- Bloomberg)

आर्थिक अनिश्चितता के चलते पर्सनल कंप्यूटर (PC) की बिक्री पर भारी असर पड़ा है। लगातार चौथी तिमाही जुलाई-सितंबर 2022 में पीसी की बिक्री में रिकॉर्ड गिरावट आई। रिसर्च फर्म गार्टनर के मुताबिक सितंबर 2022 तिमाही में दुनिया भर में डेस्कटॉप और लैपटॉप कंप्यूटर्स के शिपमेंट्स में 19.5 फीसदी की गिरावट आई।

पिछले दो दशकों में यह सबसे बड़ी गिरावट है। गार्टनर के मुताबिक टॉप-5 वेंडर्स में सबसे अधिक 28 फीसदी की गिरावट HP के लिए रही। वहीं सितंबर 2022 तिमाही में शिपमेंट्स में 15 फीसदी की गिरावट के बावजूद लेनोवो ग्रुप सबसे बड़ी पीसी कंपनी बनी रही।

Bharti Airtel Share Price: एयरटेल में डेढ़ फीसदी से अधिक गिरावट, लेकिन एक्सपर्ट्स पॉजिटिव, चेक करें टारगेट प्राइस

अभी स्थिति सुधरने के आसार नहीं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें