दिग्गज फिनटेक फर्म फोनपे (PhonePe) आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। इसकी तैयारियों के तहत कंपनी ने अपना मुख्यालय भारत शिफ्ट कर लिया है। सिंगापुर से भारत आने की इस शिफ्टिंग प्रोसेस में कंपनी पर करीब 8000 करोड़ रुपये की टैक्स देनदारी बनी है। यह जानकारी फोनपे के को-फाउंडर और सीईओ समीर निगम ने दी है। कंपनी के पहले यूट्यूब लाइव सेशन के दौरान आज समीर ने कहा कि जब आप किसी और देश से भारत पूरी तरह से शिफ्ट होते हैं तो मौजूदा निवेशकों के लिए इसे कैपिटल गेन्स इवेंट के तौर पर लिया जाता है।