रियल-गेमिंग इंडस्ट्री (Real Gaming Industry) के लिए अच्छी खबर है। केंद्रीय राज्य मंत्री (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी) राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि मिनिस्ट्री जीएसटी काउंसिल से नए रेगुलेटरी फ्रेमवर्क पर विचार करने को कहेगी। अप्रैल में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी मिनिस्ट्री (MeitY) ने आईटी एक्ट 2021 में गेमिंग से संबंधित नए संशोधन नोटिफाय किए थे। इससे कई सेल्फ रेगुलेटरी ऑर्गेनाइजेशंस (SROs) को यह तय करने का अधिकार मिला है कि रियल-मनी गेम जिसमें पैसे का ट्रांसफर होता है, उसे इंडिया में ऑपरेट करने की इजाजत होगी या नहीं।