Get App

Ram Mandir Inauguration: 22 जनवरी को घोषित हो 'राम राज्य दिवस' CAIT ने PM मोदी से की सार्वजनिक अवकाश की अपील

Ram Mandir Inauguration: संगठन ने कहा कि भारत का संपूर्ण व्यापारिक समुदाय, जो सनातन धर्म के लोकाचार और मूल्यों के प्रचार-प्रसार के मामले में हमेशा सबसे आगे रहा है, इस महान दिन को मनाने के लिए बेहद उत्साहित है। इसलिए 1 जनवरी से 22 जनवरी तक CAIT देश भर में एक राष्ट्रीय अभियान हर शहर अयोध्या-घर घर अयोध्या चलाएगा

Shubham Sharmaअपडेटेड Jan 04, 2024 पर 7:04 PM
Ram Mandir Inauguration: 22 जनवरी को घोषित हो 'राम राज्य दिवस' CAIT ने PM मोदी से की सार्वजनिक अवकाश की अपील
Ram Mandir Inauguration: 22 जनवरी को घोषित हो 'राम राज्य दिवस' CAIT ने PM मोदी से की सार्वजनिक अवकाश की अपील

Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर (Ram Mandir) की भव्य प्राण प्रतिष्ठा को देशभर में एक पर्व तरह मनाया जाएगा। हर स्तर और हर क्षेत्र के लोग मंदिर उद्घाटन की खुशी अपने-अपने तरीके से मना रहे हैं। इसी कड़ी में कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने 22 जनवरी के दिन को 'राम राज्य दिवस' (Ram Rajya Diwas) घोषित करने और सार्वजनिक अवकाश (Public Holiday) घोषित करने की मांगी की है। संगठन ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक ज्ञापन भी भेजा है।

CAIT ने अपने ज्ञापन में लिखा, "भारतीय इतिहास के सबसे महान क्षणों में से एक, आगामी 22 जनवरी को अयोध्या धाम में श्री राम मंदिर के अभिषेक और उद्घाटन को सदैव जीवंत रखने के लिए इस दिन को राम राज्य दिवस घोषित किया जाए और हर साल 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश भी घोषित किया जाए।"

PM मोदी को भेजे इस ज्ञापन में CAIT के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया और राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम निस्संदेह भारत के सबसे महान राजा हैं, जिनके शासन में भारत के लोग न केवल समृद्ध और स्वस्थ हुए, बल्कि धर्म और भाईचारे में गहरी आस्था भी स्थापित हुई।

उन्होंने कहा, "वह काल भारत के स्वर्णिम सनातन इतिहास के महानतम कालों में से एक माना जाता है और क्योंकि 22 जनवरी को श्री राम मंदिर का उद्घाटन हो रहा है, इसलिए उस दिन को राम राज्य की स्थापना का दिन मानते हुए इस दिन को राम राज्य दिवस घोषित किया जाना देशवासियों की आकांक्षाओं का सम्मान होगा।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें