Get App

Rapido Food Delivery: रैपिडो की फूड डिलीवरी में एंट्री, जोमैटो-स्विगी के दबदबे पर क्या होगा असर?

Rapido Food Delivery: रैपिडो फूड डिलीवरी मार्केट में भी उतर गई है। इससे जोमैटो और स्विगी को झटका लगने की बात कही जा रही है। जानिए इस पर ब्रोकरेज Bernstein की राय और जोमैटो-स्विगी का टारगेट प्राइस।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jun 11, 2025 पर 3:13 PM
Rapido Food Delivery: रैपिडो की फूड डिलीवरी में एंट्री, जोमैटो-स्विगी के दबदबे पर क्या होगा असर?
रैपिडो का पायलट प्रोग्राम सबसे पहले बेंगलुरु में शुरू होगा, जिसमें रेस्टोरेंट्स को कम से कम चार किफायती डिशेज लिस्ट करनी होंगी।

Rapido Food Delivery: बाइक-टैक्सी एग्रीगेटर और लॉजिस्टिक्स सर्विस प्रोवाइडर रैपिडो (Rapido) ने फूड डिलीवरी सेगमेंट में एंट्री की है। इससे माना जा रहा था कि जोमैटो और स्विगी की मुश्किल बढ़ सकती है, जिनकी इस सेक्टर पर डुओपॉली है।

हालांकि, ब्रोकरेज फर्म Bernstein का कहना है कि रैपिडो की फूड डिलीवरी में एंट्री जोमैटो और स्विगी के मौजूदा दबदबे को चुनौती नहीं दे पाएगी। एनालिस्ट राहुल मल्होत्रा की अगुवाई में तैयार रिपोर्ट के अनुसार, इस सेक्टर की ऑपरेशनल जटिलता और मौजूदा मार्केट डायनामिक्स नए खिलाड़ियों के लिए स्केल बनाना मुश्किल कर देते हैं।

रैपिडो की नई योजना की खबरों के बाद Eternal (Zomato की पैरेंट कंपनी) में मामूली बढ़त और स्विगी के शेयरों में करीब 2% की गिरावट देखने को मिली। आइए जानते हैं  कि रैपिडो का क्या प्लान है और इसका ओवरऑल फूड डिलीवरी मार्केट पर क्या असर होगा।

क्या है Rapido का प्लान?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें