भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने श्रीराम फाइनेंस (Shriram Finance), नैनीताल बैंक (Nainital Bank) और उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank) पर जुर्माना लगाया है। यह कार्रवाई रेगुलेटरी गाइडलाइन का पालन नहीं करने के चलते की गई है। केंद्रीय बैंक ने नैनीताल बैंक पर ₹61.40 लाख का जुर्माना लगाया है। इसके अलावा, उज्जीवन SFB पर 6.70 लाख रुपये और श्रीराम फाइनेंस पर ₹5.80 लाख का जुर्माना लगाया गया है।