Get App

RBI लगातार 11वीं बार नहीं घटाएगा रेपो रेट, महंगाई के अनुमान में हो सकती है बढ़ोतरी: MPC Poll

RBI MPC Repo rate: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) इस हफ्ते के अंत में लगातार 11वीं बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला कर सकता है। मनीकंट्रोल के एक पोल में यह अनुमान जताया गया है। इस पोल में 15 अर्थशास्त्रियों, बैंकरों और फंड मैनेजरों ने भाग लिया। बता दें कि आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की आगामी 4 से 6 दिसंबर के बीच बैठक होगी

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 02, 2024 पर 11:14 AM
RBI लगातार 11वीं बार नहीं घटाएगा रेपो रेट, महंगाई के अनुमान में हो सकती है बढ़ोतरी: MPC Poll
RBI Repo rate: एक्सपर्ट्स ने कहा कि RBI दिसंबर की बैठक में अपना रुख नहीं बदलेगा और इसे "तटस्थ" बनाए रखेगा

RBI MPC Repo rate: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) इस हफ्ते के अंत में लगातार 11वीं बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला कर सकता है। मनीकंट्रोल के एक पोल में यह अनुमान जताया गया है। इस पोल में 15 अर्थशास्त्रियों, बैंकरों और फंड मैनेजरों ने भाग लिया। बता दें कि आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की आगामी 4 से 6 दिसंबर के बीच बैठक होगी। पोल के मुताबिक, मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी इस बैठक में रेपो रेट को लगातार 11वीं बार 6.5% पर बरकरार रखने का फैसला कर सकती है।

दरों को बरकरार रखने का यह फैसला ऐसे समय में किया जाएगा, जब सितंबर महीने में देश की GDP ग्रोथ घटकर अपने करीब दो साल के सबसे निचले स्तर 5.4 प्रतिशत पर आ गई है। खासतौर से मैन्युफैक्चरिंग और कंज्म्पशन सेक्टर की ग्रोथ में गिरावट देखने को मिली है।

MPC की हर दो महीने में एक बार बैठक होती है, जिसमें वह रेपो रेट और मॉनिटरी पॉलिसी से जुड़ी अन्य पहलुओं पर विचार करती है। इस आगामी बैठक 4 दिसंबर से शुरू होने वाली है। बैठक के नतीजों का ऐलान 6 दिसंबर को किया जाएगा।

अधिकांश एक्सपर्ट्स ने कहा कि केंद्रीय बैंक दिसंबर की बैठक में अपना रुख नहीं बदलेगा और इसे "तटस्थ" बनाए रखेगा। हालांकि, एक पोल में शामिल एक एक्सपर्ट को उम्मीद थी कि RBI अपना रुख "तटस्थ" से बदलकर "एकोमोडेटिव" कर सकता है। टाटा एसेट मैनेजमेंट के हेड-फिक्स्ड इनकम मूर्ति नागराजन ने कहा, "महंगाई दर के आगे चलकर 4 प्रतिशत के दायरे में रहने की उम्मीद है। ऐसे में इसके रुख के एकोमोडेटिव रहने की उम्मीद है"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें