भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने दो माइक्रोफाइनेंस कंपनियों आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस और DMI फाइनेंस प्राइवेट को बड़ी राहत दी है। केंद्रीय बैंक ने इन दोनों कंपनियों पर लगाए गए प्रतिबंध हटाने का फैसला किया है। इन कंपनियों को अक्टूबर 2024 में लोन मंजूर करने के साथ ही डिस्बर्समेंट से रोक दिया गया था। हालांकि, आज 8 जनवरी को RBI ने एक सर्कुलर जारी किया है, जिसके तहत इन कंपनियों पर से सभी सुपरवाइजरी रेस्ट्रिक्शन (Supervisory Restrictions) हटा लिए गए हैं।