प्राइवेट सेक्टर के RBL Bank ने अप्रैल-जून 2025 तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। तिमाही के दौरान बैंक का स्टैंडअलोन बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 46 प्रतिशत गिरकर 200.33 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले मुनाफा 371.52 करोड़ रुपये था। बैंक की बैंक की स्टैंडअलोन इनकम 4510.57 करोड़ रुपये रह गई। यह जून 2024 तिमाही की इनकम 4301.70 करोड़ रुपये से 4.8 प्रतिशत कम है।