अच्छी इकोनॉमिक ग्रोथ की वजह से ऑयल की मांग स्ट्रॉन्ग रहने की उम्मीद है। Reliance Industries ने फाइनेंशियल ईयर 2022-23 की अपनी एनुअल रिपोर्ट में यह बात कही है। उसने कहा है कि मिडिल ईस्ट, चीन और अफ्रीका में रिफाइनिंग कैपेसिटी में इजाफा से सप्लाई बढ़ने की संभावना है। इससे मार्केट में बैलेंस बना रहेगा। ग्लोबल ट्रेड ने रूस-यूक्रेन के बीच लड़ाई की स्थितियों के बीच आगे का रास्ता निकाला है। उधर, चीन में कोरोना की महामारी को लेकर पॉलिसी में बदलाव से डिमांड बढ़ने की उम्मीद है। इससे ऑयल और ऑयल प्रोडक्ट्स की कीमतों में मजबूती दिख सकती है। रिलायंस इंसडस्ट्रीज (RIL) मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से इंडिया की सबसे बड़ी कंपनी है।