Get App

Reliance Industries को ऑयल डिमांड मजबूत रहने की उम्मीद, अच्छी इकोनॉमिक ग्रोथ से मांग को मिल रही मजबूती

Reliance Industries ने अपनी सालाना रिपोर्ट में कहा है कि मिडिल ईस्ट, चीन और अफ्रीका में रिफाइनिंग कैपेसिटी में इजाफा से सप्लाई बढ़ने की संभावना है। इससे मार्केट में बैलेंस बना रहेगा। ग्लोबल ट्रेड ने रूस-यूक्रेन के बीच लड़ाई की स्थितियों के बीच आगे का रास्ता निकाला है। उधर, चीन में कोरोना की महामारी को लेकर सरकार की पॉलिसी बदली है। इससे ऑयल की डिमांड बढ़ने की उम्मीद है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 07, 2023 पर 10:52 AM
Reliance Industries को ऑयल डिमांड मजबूत रहने की उम्मीद, अच्छी इकोनॉमिक ग्रोथ से मांग को मिल रही मजबूती
Reliance Industries के चीफ फाइनेंस अफसर वी श्रीकांत ने कहा कि आगे हाई इनफ्लेशन, कमजोर ग्लोबल डिमांड और चीन से सप्लाई बढ़ने का असर अमेरिका और यूरोप को कंपनी के एक्सपोर्ट पर पड़ सकता है।

अच्छी इकोनॉमिक ग्रोथ की वजह से ऑयल की मांग स्ट्रॉन्ग रहने की उम्मीद है। Reliance Industries ने फाइनेंशियल ईयर 2022-23 की अपनी एनुअल रिपोर्ट में यह बात कही है। उसने कहा है कि मिडिल ईस्ट, चीन और अफ्रीका में रिफाइनिंग कैपेसिटी में इजाफा से सप्लाई बढ़ने की संभावना है। इससे मार्केट में बैलेंस बना रहेगा। ग्लोबल ट्रेड ने रूस-यूक्रेन के बीच लड़ाई की स्थितियों के बीच आगे का रास्ता निकाला है। उधर, चीन में कोरोना की महामारी को लेकर पॉलिसी में बदलाव से डिमांड बढ़ने की उम्मीद है। इससे ऑयल और ऑयल प्रोडक्ट्स की कीमतों में मजबूती दिख सकती है। रिलायंस इंसडस्ट्रीज (RIL) मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से इंडिया की सबसे बड़ी कंपनी है।

उत्पादन घटने से ऊंची रहेंगी कीमतें

RIL ने कहा है, "पॉलीमर डोमेस्टिक डिमांड के मजबूत रहने की उम्मीद है। इसकी वजह यह है कि ई-कॉमर्स, पैकेजिंग, ड्यूरेबल्स, ऑटो और इंफ्रास्ट्रक्चर सेगमेंट में अच्छी ग्रोथ दिख रही है। इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स की वजह से पाइप सेक्टर की मांग भी अच्छी है।" जून तिमाही के नतीजों के बाद मीडिया से बातचीत में कंपनी ने कहा कि OPEC Plus और इसके सहयोगी देशों ने उत्पादन घटाया है, जिससे क्रूड ऑयल की कीमतें हाई बनी रहेंगी। इसका असर डिमांड पर पड़ेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें