Get App

Reliance Industries Q1 : रिलायंस इंडस्ट्रीज का Q1 मुनाफा 76% बढ़ा, एशियन पेंट्स में हिस्सा बिक्री और कंज्यूमर कारोबार में मजबूती से मिला सपोर्ट

Reliance Industries Q1: तेल और गैस कारोबार की आय 1.2 फीसदी गिरकर 6,103 करोड़ रुपये और EBITDA 4.1 फीसदी घटकर 4,996 करोड़ रुपये रह गया । ऑयल-टू-केमिकल कारोबार की आय एक साल पहले की तुलना में 1.5 फीसदी घटकर 1.55 लाख करोड़ रुपये रह गई

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jul 18, 2025 पर 9:30 PM
Reliance Industries Q1 : रिलायंस इंडस्ट्रीज का Q1 मुनाफा 76% बढ़ा, एशियन पेंट्स में हिस्सा बिक्री और कंज्यूमर कारोबार में मजबूती से मिला सपोर्ट
Relianc Industries Q1 : पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 15138 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था

Reliance Industries Q1 : रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए है। कंपनी का वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही का मुनाफा सालाना आधार पर 76.5 फीसदी बढ़कर 30,783 करोड़ रुपये हो गया है। इसकी मुख्य वजह एशियन पेंट्स में हिस्सा बिक्री और कंज्यूमर कारोबार में मजबूती रही है। अगर 8,924 करोड़ रुपये के इस एकमुश्त लाभ को छोड़कर देखें तो कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 25 फीसदी की मज़बूत बढ़त हुई है। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 15138 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

रिटेल और डिजिटल सेवाओं में मज़बूत ग्रोथ के बल पर कंपनी की कंसोलीडेटेड आय 6 फीसदी बढ़कर 2.73 लाख करोड़ रुपये हो गया है। इस अवधि में कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) 36 फीसदी बढ़कर 58,024 करोड़ रुपये हो गया , जिसमें कंज्यूमर बिजनेस का अच्छा योगदान रहा है।

जियो प्लेटफॉर्म्स का मुनाफा 25 फीसदी बढ़ा

इस अवधि में जियो प्लेटफॉर्म्स का मुनाफा 25 फीसदी बढ़कर 7,110 करोड़ रुपये रहा है। जबकि इसका EBITDA लगभग 24 फीसदी बढ़कर 18,135 करोड़ रुपये हो गया है। पहली तिमाही के दौरान कंपनी की नेट सब्सक्राइबर ग्रोथ 99 लाख के मज़बूत स्तर पर रही है। इससे कंपनी के कुल उपभोक्ताओं की संख्या 49.81 करोड़ हो गई है । JioTrue5G यूजरों की संख्या 20 करोड़ को पार कर गई, जबकि JioAirFiber अब 74 लाख के ग्राहक आधार के साथ दुनिया भर में सबसे बड़ी FWA (फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस) सेवा बन गई है।

हालिया टैरिफ बढ़ोतरी और मौसमी कारणों के चलते जियो प्लेटफॉर्म्स का प्रति यूजर एवरेज रेवेन्यू (ARPU) बढ़कर 208.8 रुपये पर पहुंच गया है। जून तिमाही के दौरान, जियो ने प्रति व्यक्ति 37 जीबी प्रति माह की डेटा खपत और एक साल पहले की तुलना में 24 फीसदी की कुल डेटा ट्रैफ़िक ग्रोथ के साथ इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा ग्राहक जोड़े हैं। इस तिमाही के दौरान कुल डेटा ट्रैफ़िक 24 फीसदी बढ़कर 54.7 अरब जीबी हो गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें