Get App

Reliance Retail Q1 Results: जून तिमाही में मुनाफा 28% बढ़ा, रेवेन्यू में 11% का इजाफा

Reliance Retail Q1 Results: जून 2025 तिमाही में EBITDA सालाना आधार पर 12.7 प्रतिशत बढ़कर 6381 करोड़ रुपये हो गया। EBITDA मार्जिन 20 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी के साथ 8.7 प्रतिशत हो गया। तिमाही के दौरान रिलायंस रिटेल ने 388 नए स्टोर खोले

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jul 18, 2025 पर 11:49 PM
Reliance Retail Q1 Results: जून तिमाही में मुनाफा 28% बढ़ा, रेवेन्यू में 11% का इजाफा
RELIANCE RETAIL का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 73720 करोड़ रुपये रहा।

Reliance Retail Q1 Results: रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिटेल आर्म रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 28.3 प्रतिशत बढ़कर 3271 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 2549 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 73720 करोड़ रुपये रहा। यह जून 2024 तिमाही के रेवेन्यू 66260 करोड़ रुपये से 11.3 प्रतिशत ज्यादा है। ग्रॉस रेवेन्यू भी 11.3 प्रतिशत बढ़कर 84171 करोड़ रुपये हो गया, जो जून 2024 तिमाही में 75615 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि जून 2025 तिमाही में EBITDA सालाना आधार पर 12.7 प्रतिशत बढ़कर 6381 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 5664 करोड़ रुपये था। EBITDA मार्जिन 20 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी के साथ 8.7 प्रतिशत हो गया। जून 2024 तिमाही में यह 8.5 प्रतिशत था।

388 नए स्टोर खुले

तिमाही के दौरान रिलायंस रिटेल ने 388 नए स्टोर खोले। अब इसके स्टोर्स की कुल संख्या 19,592 हो गई है, जो 7.76 करोड़ वर्ग फुट में फैले हैं। कंपनी ने बताया है कि रजिस्टर्ड ग्राहकों की संख्या बढ़कर 35.8 करोड़ हो गई है। कुल लेनदेन 38.9 करोड़ पर पहुंच गए, जो एक साल पहले की तुलना में 16.5 प्रतिशत अधिक हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें