Reliance Retail Q1 Results: रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिटेल आर्म रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 28.3 प्रतिशत बढ़कर 3271 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 2549 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 73720 करोड़ रुपये रहा। यह जून 2024 तिमाही के रेवेन्यू 66260 करोड़ रुपये से 11.3 प्रतिशत ज्यादा है। ग्रॉस रेवेन्यू भी 11.3 प्रतिशत बढ़कर 84171 करोड़ रुपये हो गया, जो जून 2024 तिमाही में 75615 करोड़ रुपये था।