फ्रांस की कार बनाने वाली कंपनी Renault और जापान की Nissan ने अगले 15 साल में देश में 60 करोड़ डॉलर यानी 5,300 करोड़ रुपये निवेश करने का निर्णय लिया है। दोनों कंपनियों ने इसके लिए तमिलनाडु सरकार के साथ एक एग्रीमेंट किया है। इस नए प्रोजेक्ट के तहत, कार लाइनअप में विस्तार किया जाएगा और इसके साथ ही नए जॉब भी पैदा होंगे। निसान मोटर के मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) और अलायंस बोर्ड के सदस्य अश्विनी गुप्ता ने नए निवेश की घोषणा करते हुए कहा कि दोनों कंपनियां छह नए मॉडल उतारेंगी। इनमें दो इलेक्ट्रिक मॉडल भी शामिल हैं।