Get App

Renault-Nissan भारत में करेंगी 5,300 करोड़ का निवेश, इलेक्ट्रिक व्हीकल समेत 6 नए मॉडल उतारने की तैयारी

निसान मोटर के मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) और अलायंस बोर्ड के सदस्य अश्विनी गुप्ता ने नए निवेश की घोषणा करते हुए कहा कि दोनों कंपनियां छह नए मॉडल उतारेंगी। इनमें दो इलेक्ट्रिक मॉडल भी शामिल हैं। गुप्ता ने कहा कि रेनो-निसान का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट 2025 तक कॉर्बन निरपेक्ष (Decarbonize) हो जाएगा

Edited By: Shubham Thakurअपडेटेड Feb 13, 2023 पर 4:47 PM
Renault-Nissan भारत में करेंगी 5,300 करोड़ का निवेश, इलेक्ट्रिक व्हीकल समेत 6 नए मॉडल उतारने की तैयारी
Renault और जापान की Nissan अगले 15 साल में देश में 60 करोड़ डॉलर यानी 5,300 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है।

फ्रांस की कार बनाने वाली कंपनी Renault और जापान की Nissan ने अगले 15 साल में देश में 60 करोड़ डॉलर यानी 5,300 करोड़ रुपये निवेश करने का निर्णय लिया है। दोनों कंपनियों ने इसके लिए तमिलनाडु सरकार के साथ एक एग्रीमेंट किया है। इस नए प्रोजेक्ट के तहत, कार लाइनअप में विस्तार किया जाएगा और इसके साथ ही नए जॉब भी पैदा होंगे। निसान मोटर के मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) और अलायंस बोर्ड के सदस्य अश्विनी गुप्ता ने नए निवेश की घोषणा करते हुए कहा कि दोनों कंपनियां छह नए मॉडल उतारेंगी। इनमें दो इलेक्ट्रिक मॉडल भी शामिल हैं।

2025 तक Decarbonize हो जाएगा प्लांट

अभी दोनों कंपनियां यहां से 45 किलोमीटर दूर ओरागदम के चेन्नई कारखाने में चार मॉडलों का उत्पादन करती हैं। गुप्ता ने कहा कि रेनो-निसान का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट 2025 तक कॉर्बन निरपेक्ष (Decarbonize) हो जाएगा। यहां सिर्फ रिन्यूएबल एनर्जी का इस्तेमाल होगा।

पैदा होंगे नए जॉब

सब समाचार

+ और भी पढ़ें