Get App

RBI ने मई में खरीदी 7.37 अरब डॉलर की विदेशी करेंसी, अक्टूबर से अबतक $71.8 अरब बढ़ा विदेशी मुद्रा भंडार

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मई महीने में 7.37 अरब डॉलर की विदेशी मुद्रा (Foreign Currency) खरीदी, जो इसके पिछले महीने की तुलना में कम है। सोमवार को जारी आरबीआई के जुलाई बुलेटिन से यह जानकारी मिली है। केंद्रीय बैंक की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, उसने मई में 7.37 अरब डॉलर के विदेशी करेंसी की खरीदारी की

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 17, 2023 पर 9:46 PM
RBI ने मई में खरीदी 7.37 अरब डॉलर की विदेशी करेंसी, अक्टूबर से अबतक $71.8 अरब बढ़ा विदेशी मुद्रा भंडार
देश का विदेशी मुद्रा भंडार 7 जुलाई 2023 को 596.3 अरब डॉलर था

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मई महीने में 7.37 अरब डॉलर की विदेशी मुद्रा (Foreign Currency) खरीदी, जो इसके पिछले महीने की तुलना में कम है। सोमवार को जारी आरबीआई के जुलाई बुलेटिन से यह जानकारी मिली है। केंद्रीय बैंक की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, उसने मई में 7.37 अरब डॉलर के विदेशी करेंसी की खरीदारी की, जबकि इस दौरान उसी किसी विदेशी करेंसी की कोई बिक्री नहीं की। बुलेटिन के अनुसार, जून 2023 में अमेरिकी डॉलर की तुलना में भारतीय रुपये 0.1 प्रतिशत मजबूत हुआ, जबकि इसके मुकाबले दुनिया की अधिकतर प्रमुख करेंसी में गिरावट आई थी।

बता दें कि RBI Bulletin हर महीने प्रकाशित होने वाला एक पब्लिकेशन है, जो घरेलू और ग्लोबल इकोनॉमी को लेकर एक नजरिया प्रदान करता है, लेकिन यह केंद्रीय बैंक के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करता है।

जून 2023 में 40-करेंसी रियल इफेक्टिव एक्सचेंज रेट (REER) के संदर्भ में भारतीय रुपये में 2.3 प्रतिशत (मासिक आधार पर) की बढ़ोतरी हुई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें