Get App

Rupert Murdoch ने Fox और News के विलय का प्रस्ताव लिया वापस, इस कारण नहीं बनी बात

News Corp और Fox Corp को करीब 10 साल पहले अलग किया गया था। इसे फिर से मिलाने की कोशिशें सफल नहीं हुई और रूपर्ट मर्डोक को अपना प्रस्ताव वापस लेना पड़ा। इसके शेयरहोल्डर्स ने विलय के प्रस्ताव का कुछ कारणों से विरोध किया था जिसकी वजह से ऐसा नहीं हो पाया। जानिए किन वजहों से यह विलय नहीं हो पाया और मर्डोक से भी ज्यादा इन दोनों कंपनियों में किसकी हिस्सेदारी है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 25, 2023 पर 1:27 PM
Rupert Murdoch ने Fox और News के विलय का प्रस्ताव लिया वापस, इस कारण नहीं बनी बात
Rupert Murdoch ने News Corp और Fox Corp को करीब 10 साल पहले अलग किया था।

रूपर्ट मर्डोक (Rupert Murdoch) ने फॉक्स कॉर्प (Fox Corp) और न्यूज कॉर्प (News Cor) को फिर से एक करने के प्रस्ताव को वापस ले लिया है। फॉक्स ने मंगलवार को जानकारी दी कि इसके बोर्ड को चेयरमैन मर्डोक और उनके बेटे Lachlan Murdoch ने एक लेटर भेजा है जिसमें कंबाइन करने के प्रस्ताव को शेयरधारों के लिए फायदेमंद नहीं बताया गया है। Lachlan Murdoch फॉक्स के सीईओ भी हैं। रूपर्ट और लचलान के पत्र के मुताबिक फॉक्स और न्यूज दोनों को फिर से मिलाना दोनों के ही शेयरधारकों के लिए फिलहाल फायदेमंद नहीं है।

यह प्रस्ताव ऐसे समय में वापस लिया गया है जब न्यूज कॉर्प Realtor.com की पैरेंट कंपनी मूव इंक में अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए बातचीत को काफी आगे बढ़ा चुकी है। इस हिस्सेदारी को बेचने के लिए रीयल एस्टेट कंपनी कोस्टार ग्रुप से बातचीत चल रही है।

ChatGPT के दौर में ऐसे बनाएं अपना पोर्टफोलियो, भविष्य के लिए अभी से हो जाएं तैयार

अब News Corp के सौदे पर क्या होगा असर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें