यस बैंक (Yes Bank) के पूर्व एमडी राणा कपूर को सिक्योरिटीज अपीलेट ट्रिब्यूनल (SAT) से बड़ी राहत मिली है। SAT ने राणा कपूर पर बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने 2 करोड़ रुपये की पेनाल्टी लगाने के आदेश पर अंतरिम तौर पर रोक लगाया है। सेबी ने यह पेनाल्टी यस बैंक के AT-1 Bonds की गलत तरीके से बिक्री के मामले में लगाया है। सेबी ने जुलाई में राणा कपूर को डिमांड नोटिस जारी किया था जिसमें 2 करोड़ रुपये का जुर्माना ब्याज सहित न भरने की स्थिति में उनकी गिरफ्तारी और संपत्तियों को जब्त करने की चेतावनी दी थी। सेबी ने राणा कपूर पर पिछले साल सितंबर 2022 में 2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगया था। वहीं राणा की बात करें तो वह DHFL (देवन हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड) मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में मार्च 2020 से जेल में ही हैं।