सुप्रीम कोर्ट ने एक्सिस बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर अमिताभ चौधरी और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर की सब्सिडियरी को अवमानना का नोटिस जारी किया है। यह नोटिस 4,500 करोड़ रुपये एस्क्रो डिपॉजिट के रिफंड का भुगतान नहीं होने के मामले में दिया गया है। अदालत ने संबंधित पक्षों को नोटिस जारी करते हुए पूछा है कि उनके खिलाफ पिछले आदेश को अवेहलना के मामले में अवमानना की कार्यवाही क्यों नहीं शुरू की जानी चाहिए।