SEBI ने राजीब कुमार मिश्रा को PTC India (PTC) का चेयरमैन एंव मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त करने की पक्रिया पर सवाल उठाए हैं। इससे पहले मार्केट रेगुलेटर ने पीटीसी की सब्सिडिययरी PTC India Financial Services (PFS) में कॉर्पोरेट गवर्नेंस का पालन नहीं होने के लिए मिश्रा को फटकार लगाई थी। सेबी ने मिश्रा और कंपनी सेक्रेटरी को लेटर भेजे हैं। इसमें उनसे कई तरह के सवाल पूछे गए हैं। इनमें सीएमडी पद पर मिश्रा की नियुक्ति में अनियमितता, मिश्रा और पवन सिंह के बीच सांठगांठ और कॉर्पोरेट गवर्नेंस से जुड़े मसलों से जुड़े सवाल शामिल हैं। पवन सिंह PFS के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ हैं। मामले से जुड़े तीन लोगों ने इसकी पुष्टि की है।