नवरत्न स्टेटस वाली सरकारी कंपनी सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) अगले एक या दो साल में आईपीओ लेकर लाएगी। इसका मकसद देश में रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता को बढ़ाना है। SECI के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर आरपी गुप्ता ने यह जानकारी साझा की है। उन्होंने कहा कि 500 गीगावाट के लक्ष्य को ध्यान में रखकर काम किया जा रहा है और यह हासिल किया जाएगा। भारत ने 2030 तक 500 गीगावाट रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता हासिल करने का लक्ष्य रखा है।