IT Layoffs: 31 साल के आकाश को एक दिन उनके मैनेजर ने एक वर्चअुल मीटिंग के लिए ईमेल भेजा। यह साल 2023 के आखिरी महीने की बात है। आकाश ने जब यह मीटिंग अटेंड की तो, उस मीटिंग में एक HR एग्जिक्यूटिव भी शामिल था। करीब 15-20 मिनट चली इस मीटिंग में आकाश की छंटनी कर दी गई। वह टेराडेटा नाम की एक आईटी कंपनी में काम करते थे, जो क्लाउट एनालिटिक्स और डेटा प्लेटफॉर्म के फील्ड में काम करती है। मीटिंग में आकाश को 2 विकल्प दिए गए। या तो वह खुद से रिजाइन कर दें, जिसके बाद वह 4 महीने की एडवांस सैलरी के साथ घर जा सकते हैं। या फिर उन्हें टर्मिनेट कर दिया जाएगा, जिसमें उन्हें कंपनी छोड़ने पर कोई अतिरिक्त राशि नहीं मिलेगी।