स्मार्टफोन और कंप्यूटर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ के दायरे में नहीं आएंगे। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा विभाग के नए दिशा-निर्देशों में ऐसा कहा गया है। ट्रंप ने 2 अप्रैल को कई देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ की घोषणा की थी। चीन पर इसकी दर को बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर दिया गया है। भारत के लिए दर 26 प्रतिशत है। हालांकि ट्रंप ने 9 अप्रैल को कहा कि वह 90 दिनों के लिए चीन को छोड़कर अन्य सभी देशों के लिए केवल 10 प्रतिशत की रेसिप्रोकल टैरिफ रेट लागू कर रहे हैं।
