Byju's-BCCI Settlement: अमेरिका की एक अदालत ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और एडटेक स्टार्टअप Byju's के बीच समझौते पर अस्थायी रोक लगाने के GLAS ट्रस्ट कंपनी के आवेदन को खारिज कर दिया है। इस महीने की शुरुआत में नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्राइब्यूनल (NCLAT) ने Byju's को BCCI के साथ 158.9 करोड़ रुपये के बकाये के निपटाने की मंजूरी दे दी थी। इसके साथ ही Byju's के खिलाफ दिवाला कार्यवाही को रोक दिया गया था।