Get App

PhonePe के बाद Razorpay की होगी देशवापसी, इस कारण कंपनी ने लिया यह बड़ा फैसला

वालमार्ट (Walmart) की दिग्गज फिनटेक प्लेटफॉर्म फोनपे (PhonePe) ने कुछ महीने पहले सिंगापुर से भारत शिफ्ट हुई थी। अब इसी कड़ी में एक और फिनटेक यूनीकॉर्न रेजरपे (Razorpay) भी शामिल होने वाली है। रेजरपे की पैरेंट कंपनी भारत शिफ्ट होने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इसकी पुष्टि भी कर दी है। जानिए कंपनी ने ऐसा फैसला क्यों लिया है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड May 09, 2023 पर 12:04 PM
PhonePe के बाद Razorpay की होगी देशवापसी, इस कारण कंपनी ने लिया यह बड़ा फैसला
Razorpay को शशांक कुमार और हर्षिल माथुर ने 2014 में शुरू किया था। इसमें वाई कोंबिनेटर, जीआईसी, सिकोईया कैपिटल इंडिया, रिबिट कैपिटल, मैट्रिक्स पार्टनर्स और मास्टरकार्ड समेत अन्य निवेशकों ने 74 करोड़ डॉलर से अधिक निवेश किए हैं।

वालमार्ट (Walmart) की दिग्गज फिनटेक प्लेटफॉर्म फोनपे (PhonePe) ने कुछ महीने पहले अपना मुख्यालय सिंगापुर से भारत शिफ्ट किया था। अब इसी कड़ी में एक और फिनटेक यूनीकॉर्न रेजरपे (Razorpay) भी शामिल होने वाली है। मनीकंट्रोल को सूत्रों ने बताया कि आईपीओ लाने से पहले रेजरपे की योजना अपनी पैरेंट एंटिटी को अमेरिका से भारत लाने की है। सूत्र ने कहा कि रेजरपे का लॉन्ग टर्म लक्ष्य भारत में लिस्ट होना है और कंपनी को अमेरिका से भारत शिफ्ट करने पर इस लक्ष्य में मदद मिलेगी। रेजरपे के प्रवक्ता ने भी इसकी पुष्टि की है। कंपनी के प्रवक्ता का कहना है कि इस पर पिछले तीन से चार महीने से काम चल रहा है और अब पैरेंट कंपनी को अमेरिका से भारत शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

Razorpay के बारे में डिटेल्स

रेजरपे को शशांक कुमार और हर्षिल माथुर ने 2014 में शुरू किया था। इसमें वाई कोंबिनेटर, जीआईसी, सिकोईया कैपिटल इंडिया, रिबिट कैपिटल, मैट्रिक्स पार्टनर्स और मास्टरकार्ड समेत अन्य निवेशकों ने 74 करोड़ डॉलर से अधिक निवेश किए हैं। कंपनी की वैल्यू 700 कोड़ डॉलर से अधिक की है। कंपनी ने हाल ही में एक सलाहकार बोर्ड बनाने का ऐलान किया था। इसका काम कस्टमर एक्सपीरिएंस, गवर्नेंस, कंप्लॉयंस और रिस्क मैनेजमेंट के मानकों को तय करना होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें