वालमार्ट (Walmart) की दिग्गज फिनटेक प्लेटफॉर्म फोनपे (PhonePe) ने कुछ महीने पहले अपना मुख्यालय सिंगापुर से भारत शिफ्ट किया था। अब इसी कड़ी में एक और फिनटेक यूनीकॉर्न रेजरपे (Razorpay) भी शामिल होने वाली है। मनीकंट्रोल को सूत्रों ने बताया कि आईपीओ लाने से पहले रेजरपे की योजना अपनी पैरेंट एंटिटी को अमेरिका से भारत लाने की है। सूत्र ने कहा कि रेजरपे का लॉन्ग टर्म लक्ष्य भारत में लिस्ट होना है और कंपनी को अमेरिका से भारत शिफ्ट करने पर इस लक्ष्य में मदद मिलेगी। रेजरपे के प्रवक्ता ने भी इसकी पुष्टि की है। कंपनी के प्रवक्ता का कहना है कि इस पर पिछले तीन से चार महीने से काम चल रहा है और अब पैरेंट कंपनी को अमेरिका से भारत शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।