Get App

Ashneer Grover कैसे बने थे 'Shark Tank India' के जज, खुद उन्होंने किया खुलासा

Shark Tank India : Ashneer Grover ने बताया, भारतीय वर्जन का हिस्सा बनने के लिए राजी होने से पहले उन्होंने इसका ओरिजिनल रियलिटी शो नहीं देखा था

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 15, 2022 पर 12:20 PM
Ashneer Grover कैसे बने थे 'Shark Tank India' के जज, खुद उन्होंने किया खुलासा
अशनीर ग्रोवर ने यूट्यूब टॉक शो ‘फिगरिंग इट आउट’ के होस्ट राज शमानी के साथ बातचीत में कई खुलासे किए

Shark Tank India : भारतपे (Bharat Pe) के फाउंडर अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने हाल में बताया कि उन्हें कैसे बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) के जजों में से एक चुना गया था। ग्रोवर ने यूट्यूब टॉक शो ‘फिगरिंग इट आउट’ (Figuring It Out) के होस्ट राज शमानी के साथ बातचीत में यह खुलासा किया। अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने बताया कि यह सफर तब शुरू हुआ जब सोनी (Sony) के लिए Bharat Pe के इनवेस्टर्स में से एक ने उनका नाम चुना।

सोनी ने किया था एक अर्ली एज इनवेस्टर से संपर्क

ग्रोवर ने कहा, “Sony ने एक अर्ली एज इनवेस्टर वेंचर कैटालिस्ट (Venture Catalyst) से संपर्क किया। कंपनी ने भारतपे में निवेश किया था और इसकी तुलना में उसे 80 गुना रिटर्न मिला था।” Ashneer Grover ने बताया, “इस प्रकार, वेंचर कैटालिस्ट ने सोनी को 300 फाउंडर्स की एक लिस्ट दी, जो संभावित जज थे और उनसे सोनी संपर्क कर सकती थी। इसके बाद, सोनी ने अपनी तरफ से रिसर्च की और फिर मुझसे संपर्क किया।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें