Shark Tank India : भारतपे (Bharat Pe) के फाउंडर अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने हाल में बताया कि उन्हें कैसे बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) के जजों में से एक चुना गया था। ग्रोवर ने यूट्यूब टॉक शो ‘फिगरिंग इट आउट’ (Figuring It Out) के होस्ट राज शमानी के साथ बातचीत में यह खुलासा किया। अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने बताया कि यह सफर तब शुरू हुआ जब सोनी (Sony) के लिए Bharat Pe के इनवेस्टर्स में से एक ने उनका नाम चुना।