स्टार्टअप के लिए कितना पैसा जुटाना होगा? महज 8 हजार रुपये...यह मजाक नहीं है। अश्नीर ग्रोवर (Ashneer Grover) के पार्टनर और थर्ड यूनिकॉर्न (Third Unicorn) के फाउंडर असीम घावेरी (Aseem Ghavri) ने वर्ष 2009 में अपना स्टार्टअप महज 8 हजार रुपये के निवेश से शुरू किया था। असीम ने लिंक्डइन पर लिखा है कि उन्होंने कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही 2009 में अपना पहला कारोबार शुरू किया था। हालांकि इस दौरान कई चुनौतियां भी आईं जिससे उन्हें निपटना पड़ा। इसके बाद उन्होनें लगातार नए-नए टेक आइडिया पर काम किया और भारतपे (BharatPe) को आगे बढ़ाने में मदद किया। उन्होंने अपनी पोस्ट में नए कारोबारियों को अहम सुझाव दिए हैं।