Get App

छोटी शुरुआत से नाप दी लंबी दूरी, Ashneer Grover के सहयोगी Aseem Ghavri ने 8 हजार में शुरू किया था पहला स्टार्टअप

अश्नीर ग्रोवर (Ashneer Grover) के पार्टनर और थर्ड यूनिकॉर्न (Third Unicorn) के फाउंडर असीम घावेरी (Aseem Ghavri) ने महज 8 हजार रुपये में स्टार्टअप शुरू किया था। वह बचपन से ही कारोबारी बनने के बारे में सुनिश्चित थे और इसे लेकर उन्होंने कॉलेज से ही शुरुआत कर दिया था। असीम ने लिंक्डइन पर लिखा है कि उन्होंने कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही 2009 में अपना पहला कारोबार शुरू किया था

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Apr 03, 2023 पर 8:48 AM
छोटी शुरुआत से नाप दी लंबी दूरी, Ashneer Grover के सहयोगी Aseem Ghavri ने 8 हजार में शुरू किया था पहला स्टार्टअप
स्टार्टअप के लिए कितना पैसा जुटाना होगा? महज 8 हजार रुपये...यह मजाक नहीं है। अश्नीर ग्रोवर (Ashneer Grover) के पार्टनर और थर्ड यूनिकॉर्न (Third Unicorn) के फाउंडर असीम घावेरी (Aseem Ghavri) ने वर्ष 2009 में अपना स्टार्टअप महज 8 हजार रुपये के निवेश से शुरू किया था।

स्टार्टअप के लिए कितना पैसा जुटाना होगा? महज 8 हजार रुपये...यह मजाक नहीं है। अश्नीर ग्रोवर (Ashneer Grover) के पार्टनर और थर्ड यूनिकॉर्न (Third Unicorn) के फाउंडर असीम घावेरी (Aseem Ghavri) ने वर्ष 2009 में अपना स्टार्टअप महज 8 हजार रुपये के निवेश से शुरू किया था। असीम ने लिंक्डइन पर लिखा है कि उन्होंने कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही 2009 में अपना पहला कारोबार शुरू किया था। हालांकि इस दौरान कई चुनौतियां भी आईं जिससे उन्हें निपटना पड़ा। इसके बाद उन्होनें लगातार नए-नए टेक आइडिया पर काम किया और भारतपे (BharatPe) को आगे बढ़ाने में मदद किया। उन्होंने अपनी पोस्ट में नए कारोबारियों को अहम सुझाव दिए हैं।

इस तरह शुरू किया पहला कारोबार

वह बचपन से ही कारोबारी बनने के बारे में सुनिश्चित थे। वह एक सर्विस-क्लास फैमिली से थे और पूरी जिंदगी कम से कम में जीने की कोशिशों के चलते उन्होंने यह समझ लिया था कि नौकरी के भरोसे वह इन सीमाओं को नहीं तोड़ पाएंगे। हालांकि सबसे बड़ा सवाल यही थी कि शुरू कहां से करें। उनके पास त्योहारों पर रिश्तेदारों से मिले और पॉकेट मनी को मिलाकर सिर्फ 8 हजार रुपये थे। हालांकि फिर एक दिन उन्होंने क्वालिटी वाल्स आइस क्रीम कार्ट देखते हुए उन्हें एक आइडिया आया कि हॉट फूड कार्ट तैयार किया जाए। इसके बाद इस आइडिया पर काम किया, कुछ फूड प्रोडक्ट्स चखे और हॉटडॉग पर पहला कार्ट तैयार हो गया। इस प्रकार हंग्री विले (Hungry Ville) के हॉट डॉग की शुरुआत हुई।

BharatPe में अशनीर ग्रोवर की कितनी सैलरी थी, जानिए पति-पत्नी की सैलरी का पूरा हिसाब

कई चुनौतियां भी आई सामने

सब समाचार

+ और भी पढ़ें