Ashneer Grover : फिनटेक कंपनी भारतपे (BharatPe) के बोर्ड के साथ लड़ रहे अशनीर ग्रोवर ने कंपनी के एमडी और डायरेक्ट के रूप में इस्तीफा दे दिया है। कुछ दिन पहले ही उनकी माधुरी जैन (Madhuri Jain) को फंड के दुरुपयोग के आरोप में हेड ऑफ कंट्रोल पद से टर्मिनेट कर दिया गया था। सीएनबीसी-टीवी18 के हवाले से यह खबर सामने आई है।