फिनटेक फर्म भारतपे (BharatPe) के को-फाउंडर भाविक कोलाडिया (Bhavik Koladiya) ने कंपनी छोड़ दी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोलाडिया ने कंपनी के मैनेजमेंट से असहमति का हवाला देते हुए फर्म से अपना नाता तोड़ा है। हालांकि वह भारतपे में अपना निवेश आगे भी बनाए रखेंगे।
