Get App

BharatPe के एक और को-फाउंडर भाविक कोलाडिया ने छोड़ी कंपनी, अशनीर ग्रोवर पहले ही हो चुके हैं अलग

भाविक कोलाडिया को BharatPe का मूल फाउंडर कहा जाता है, उन्होंने मार्च 2018 में शाश्वत नकारानी के साथ मिलकर BharatPe शुरू किया था

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 02, 2022 पर 3:24 PM
BharatPe के एक और को-फाउंडर भाविक कोलाडिया ने छोड़ी कंपनी, अशनीर ग्रोवर पहले ही हो चुके हैं अलग
भाविक कोलाडिया के पास कंपनी की करीब 5.75 फीसदी हिस्सेदारी है

फिनटेक फर्म भारतपे (BharatPe) के को-फाउंडर भाविक कोलाडिया (Bhavik Koladiya) ने कंपनी छोड़ दी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोलाडिया ने कंपनी के मैनेजमेंट से असहमति का हवाला देते हुए फर्म से अपना नाता तोड़ा है। हालांकि वह भारतपे में अपना निवेश आगे भी बनाए रखेंगे।

भाविक कोलाडिया, कंपनी के प्रोडक्ट और टेक्नोलॉजी ऑपरेशंस को देखते थे और कंपनी के दस्तावेजों पर वह उसके साथ बतौर कंसल्टेंट जुड़े हुए थे। रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से बताया गया, "कंपनी के सीईओ सुहैल समीर (Suhail Sameer) से असहमति के चलते भाविक जून के आखिरी हफ्ते में BharatPe से अलग हो गए।"

इससे पहले मार्च में जब भारतपे के एक और को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover), करीब 3 महीने के लंबे विवाद के बाद कंपनी से अलग हुए थे, तब कोलाडिया ने अपने हिस्से के शेयर अशनीर से वापस पाने के लिए उन पर आपराधिक केस करने का फैसला किया था। उस वक्त कंपनी के निवेशकों ने भी कोलाडिया को भरोसा दिया था कि वे इस लड़ाई में उनका बाहर से समर्थन करेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें