Get App

BharatPe : माधुरी जैन के ‘फ्रॉड’ में लिप्त होने की पुष्टि! ESOPs वापस ले सकती है भारतपे

संभवतः इनवेस्टिगेटर्स कथित फाइनेंशियल फ्रॉड में माधुरी जैन की भूमिका के संबंध में एक नतीजे पर पहुंच गए हैं, प्रावधानों के तहत उनसे इक्विटी वापस ली जा रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 21, 2022 पर 5:11 PM
BharatPe : माधुरी जैन के ‘फ्रॉड’ में लिप्त होने की पुष्टि! ESOPs वापस ले सकती है भारतपे
माधुरी जैन 2018 से भारतपे (BharatPe) के प्रोक्योरमेंट, एडमिन और एचआर डिपार्टमेंट की हेड थीं

BharatPe : फिनटेक कंपनी भारतपे “फ्रॉड” में लिप्त होने के कारण कंपनी की हेड ऑफ कंट्रोल माधुरी जैन (Madhuri Jain) से इक्विटी वापस लेने की तैयारी कर रही है। लाइवमिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मामले की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति के हवाले से यह जानकारी सामने आई है। एक अन्य सूत्र ने बताया कि इनवेस्टिगेटर्स और वकीलों ने जैन से लगभग छह घंटे तक पूछताछ की।

फाइनेंशियल फ्रॉड में जैन की भूमिका लगभग तय

पहले सूत्र ने कहा, “ऐसा लगता है कि इनवेस्टिगेटर्स कथित फाइनेंशियल फ्रॉड में उनकी भूमिका के संबंध में एक नतीजे पर पहुंच गए हैं। इसलिए, आर्टिकिल्स ऑफ एसोसिएशन (articles of association) के प्रावधानों के तहत उनसे इक्विटी वापस ली जा रही है।” जैन और भारतपे की तरफ से अभी तक आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें