Byju's Crisis: नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्राइब्यूनल (NCLAT), एडटेक स्टार्टअप Byju's के खिलाफ दिवाला कार्यवाही को रद्द कर चुका है। अब संभावना है कि Byju's की पेरेंट कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड के अमेरिकी ऋणदाता, इस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगे। इसे देखते हुए Byju's के फाउंडर बायजू रवींद्रन (Byju Raveendran) ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर अनुरोध किया है कि कोर्ट कोई भी फैसला लेने से पहले उनकी बात सुने। बायजू रवींद्रन की ओर से सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका 3 अगस्त को दायर की गई।