Get App

Byju's के सीईओ ने कर्मचारियों को दिया भरोसा- "हम मुश्किल दौर में, जल्द वापसी करेंगे"

बायजूस के को-फाउंडर और सीईओ बायजू रवींद्रन (Byju Raveendran) ने कर्मचारियों के बीच घबराहट को कम करने की कोशिश की, और उन्हें मजबूत वापसी का भरोसा दिया। रवींद्रन ने गुरुवार 29 जून को करीब 45 मिनट के टाउनहॉल में कर्मचारियों से कहा, "हम कठिन दौर में हैं, लेकिन हम जल्द ही वापस आएंगे"

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 29, 2023 पर 3:03 PM
Byju's के सीईओ ने कर्मचारियों को दिया भरोसा- "हम मुश्किल दौर में, जल्द वापसी करेंगे"
बायजू रवींद्रन (Byju Raveendran), बायजूस के को-फाउंडर और सीईओ

देश की सबसे अधिक वैल्यूएशन वाली स्टार्टअप बायजूस (Byju's) इस समय कई चुनौतियों का सामना कर रहा है। पिछले हफ्ते इसके बोर्ड के 3 सदस्यों और ऑडिटर डेलॉयट (Deloitte) ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया। इस घटना के बाद कर्मचारियों के साथ अपने पहले आधिकारिक बातचीत में बायजूस के को-फाउंडर और सीईओ बायजू रवींद्रन (Byju Raveendran) ने कर्मचारियों के बीच घबराहट को कम करने की कोशिश की, और उन्हें मजबूत वापसी का भरोसा दिया। रवींद्रन ने गुरुवार 29 जून को करीब 45 मिनट के टाउनहॉल में कर्मचारियों से कहा, "हम कठिन दौर में हैं, लेकिन हम जल्द ही वापस आएंगे।"

रवींद्रन ने आगे कहा, “पिछले 12 महीनों से हम संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन एडटेक सेक्टर हमेशा रहेगा, और हम इस सेक्टर के अगुआ हैं। यह सबसे महत्वपूर्ण सेक्टर्स में से एक है और हम सही जगह पर हैं।''

रवींद्रन ने कर्मचारियों से यह भी कहा कि कंपनी के बोर्ड सदस्यों ने डेलॉयट के इस्तीफे के कारण पद नहीं छोड़ा है। कर्मचारियों ने मनीकंट्रोल को बताया कि उन्होंने बोर्ड के तीनों सदस्यों को उनके समर्थन और मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया।

इस हफ्ते की शुरुआत में मनीकंट्रोल ने एक रिपोर्ट में बताया था कि बायजूस के बोर्ड के 3 सदस्यों ने फाउंडर रवींद्रन से मतभेद के चलते अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसमें सिकोइया कैपिटल इंडिया (पीक XV पार्टनर्स) के जीवी रविशंकर, चैन जुकरबर्ग इनिशिएटिव के विवियन वू, और प्रोसस के रसेल ड्रेसेनस्टॉक शामिल है। तीनों ने इस्तीफा देते समय यह भी कहा था कि डेलॉयट का इस्तीफा आपस में मिल-जुलकर लिया गया फैसला था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें