Byju’s and Lenders Dispute: एडुटेक कंपनी बायजूज (Byju's) ने अपने कर्जदारों के खिलाफ न्यूयॉर्क सुप्रीम कोर्ट में केस दायर किया है। अब लेंडर्स ने इसे बेमतलब का कदम कहा। लेंडर्स का कहना है कि यह केस देनदारी से बचने की एक कोशिश है। इससे बायजूज और कर्जदारों के बीच छह महीने से जारी तनाव और बढ़ गया है। बायजूज की याचिका लेंडर्स के एक ग्रुप ने कही है जिन्होंने बायजूज को 120 करोड़ डॉलर के टर्म लोन का करीब 85 फीसदी हिस्सा कर्ज में दिया है। इनका कहना है कि लोन की शर्तों के मुताबिक बायजूज को लोन की किश्तें चुकानी हैं और इसे लेकर कोर्ट में याचिका सिर्फ इससे बचने की कोशिश है।