टीडीएस कटौती के बावजूद कंपनी ने जुलाई के शुरू तक सरकार को यह रकम जमा नहीं की थी। ऐसे कई एंप्लॉयीज की टैक्स फाइलिंग से जुड़े चार्टर्ड एकाउंटेंट हितेश जैन ने बताया, ' टीडीएस इकट्ठा कर इसे सरकार के खाते में जमा करना बायजूज की जिम्मेदारी है। कंपनी ने एंप्लॉयीज के लिए टीडीएस तो काट लिया, लेकिन इसे सरकार के पास जमा नहीं किया। कुछ मामलों में यह डिफॉल्ट एक साल है, बकि कुछ मामले में यह कुछ महीनों का है।'