Byju's Crisis: एडटेक स्टार्टअप Byju's India के CEO अर्जुन मोहन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अब Byju's के भारतीय कारोबार के रोज के ऑपरेशंस को-फाउंडर बायजू रवींद्रन (Byju Raveendran) खुद देखेंगे। वह 4 साल बाद डे-टू-डे ऑपरेशंस टेकओवर कर रहे हैं। अर्जुन 7 महीने पहले ही Byju's India के CEO बने थे। अब वह बाहरी सलाहकार की भूमिका में रहेंगे।