Byju's News: वित्तीय और कानूनी दिक्कतों से जूझ रही बायजूज के दिवालिया मामले में फिलहाल रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल (RP) की तरफ से आयोजित बैठकें अब नहीं हो सकेगी। सुप्रीम कोर्ट ने इस पर अस्थायी तौर पर रोक लगा दी है। बैठकों पर रोक लगने से फिलहाल बायजूज की दिवालिया प्रक्रिया पर अस्थायी तौर पर रोक लग गई है। कोर्ट का अंतिम फैसला अभी इस मामले में आना बाकी है। सुनवाई के दौरान बायजूज के क्रेडिटर्स का पक्ष रख रहे सॉलिसिटर जनरल ने सेटलमेंट के लिए कुछ संभावित शर्तें रखीं जिसमें से एक तो यह है कि जो पेमेंट हो, उसे लेकर यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि यह बायजूज के एसेट्स से न आए। कोर्ट में यह मामला बीसीसीआई की याचिका पर चल रहा है। रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल की नियुक्ति इसी की याचिका पर सुनवाई के बाद बनी है और दिवालिया प्रक्रिया चल रही है।