Byju's News: 'हर देश को बायजूज की जरूरत है', ऐसा कहने वाले बायजू रवींद्रन का अपनी ही बनाई हुई कंपनी पर नियंत्रण खत्म हो चुका है। एक शिक्षक से स्टार्टअप बिलेनियर का सफर तय करने वाले बायजू रवींद्रन की एडुटेक स्टार्टअप बायजूज का भविष्य अब अपनी सबसे बुरे दौर से गुजर रही है। देश के सबसे बड़े स्टार्टअप की किस्मत अब अदालत तय करेगी। कभी वैश्विक निवेशक इसमें धड़ाधड़ पैसे लगा रहे थे लेकिन अब इसकी वैल्यू 2200 करोड़ डॉलर से गिरकर 200 करोड़ डॉलर से भी नीचे आ गई। चूंकि इसकी दिवालिया प्रक्रिया शुरू हो चुकी है तो इसका मैनेजमेंट अब सस्पेंड हो चुका है। हालांकि इसके खिलाफ बायजूज ने नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLAT में अपील की है।