Byju's News: एक समय ऐसा था, जब एडुटेक कंपनी बायजूज स्टार्टअप का पोस्टर बन गई थी और अब समय ऐसा है कि यह दिवालिया हो चुकी है और इसके एंप्लॉयीज अपने बकाए की रिकवरी और कैरियर को लेकर परेशान हैं। बायजूज में कभी दुनिया भर के निवेशक डाल रहे थे और वर्ष 2022 में इसका वैल्यूएशन 2200 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया था लेकिन अब यह अब यह 100 करोड़ डॉलर के बकाए को लेकर अमेरिकी लेंडर्स से जूझ रही है। बायजूज की मौजूदा स्थिति को लेकर न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने इसके दर्जनों एंप्लॉयीज और स्टूडेंट्स के पैरेंट्स का इंटरव्यू किया। इसके साथ ही वाट्सऐप चैट का रिव्यू किया। न्यूज एजेंसी ने पाया कि ये सभी निराश हैं क्योंकि कंपनी दिवालिया हो चुकी है, बोर्ड सस्पेंड हो चुका है और इसके एसेट्स जमा हो चुके हैं।