एडटेक स्टार्टअप Byju's में अच्छी खबर आई है। स्टार्टअप के शेयरहोल्डर्स ने राइट्स इश्यू को मंजूरी दे दी है। Byju's की पेरेंट कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड (Think & Learn Pvt Ltd.) ने एक बयान में कहा कि एक इंडिपेंडेंट स्क्रूटिनाइजर की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल बढ़ाने के लिए वोट को बहुमत से मंजूरी दे दी गई है। बयान में कंपनी ने कहा कि मतदान प्रक्रिया 6 अप्रैल 2024 को पूरी हुई थी और इसकी एक स्वतंत्र तीसरे पक्ष द्वारा विधिवत जांच की गई है। मतदान प्रक्रिया में EGM और पोस्टल बैलेट दोनों शामिल थे।
