Get App

Byju's Vs Investors: कर्नाटक हाई कोर्ट से बायजू रवींद्रन को राहत, अब 28 मार्च तक लागू नहीं होंगे EGM में पास प्रस्ताव

Byju's Crisis: हाल ही में आए राइट्स इश्यू का पैसा फंस जाने से Byju's का नकदी संकट और गहरा गया है। कंपनी ने अपने 75 प्रतिशत कर्मचारियों को फरवरी की सैलरी का एक हिस्सा जारी किया है और कहा है कि बची हुई सैलरी, राइट्स इश्यू के पैसे के इस्तेमाल की इजाजत मिलने पर रिलीज की जाएगी। वहीं कम सैलरी वाले 25 प्रतिशत कर्मियों को फरवरी की पूरी सैलरी रिलीज कर दी गई

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Mar 13, 2024 पर 4:57 PM
Byju's Vs Investors: कर्नाटक हाई कोर्ट से बायजू रवींद्रन को राहत, अब 28 मार्च तक लागू नहीं होंगे EGM में पास प्रस्ताव
इससे पहले कर्नाटक हाई कोर्ट का आदेश था कि 13 मार्च की सुनवाई तक EGM में पारित किसी भी प्रस्ताव को लागू न किया जाए।

Byju's  Crisis: Byju's और इनवेस्टर्स के बीच चल रहे विवाद में कर्नाटक हाईकोर्ट से फाउंडर और सीईओ बायजू रवींद्रन को एक बार फिर राहत मिली है। कोर्ट ने 13 मार्च को अपने उस अंतरिम आदेश को 28 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया, जिसमें Byju's के शेयरधारकों की 23 फरवरी की असाधारण आम बैठक (EGM) के दौरान पारित होने वाले किसी भी प्रस्ताव को प्रभावी नहीं करने के लिए कहा गया था। 23 फरवरी की मीटिंग में Byju’s की पेरेंट कंपनी ​थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड के प्रोसस, जनरल अटलांटिक और पीक XV जैसे ​कई बड़े निवेशकों ने एडटेक स्टार्टअप के फाउंडर और सीईओ बायजू रवींद्रन और उनके परिवार को बोर्ड से हटाने के पक्ष में मतदान किया था।

हालांकि, कर्नाटक हाई कोर्ट का आदेश था कि 13 मार्च की सुनवाई तक EGM में पारित किसी भी प्रस्ताव को लागू न किया जाए। 13 मार्च को एक संक्षिप्त सुनवाई के दौरान, निवेशकों ने आरोप लगाया कि बायजू ने धोखाधड़ी करके यह अंतरिम आदेश प्राप्त किया था। वहीं रवींद्रन ने आरोप लगाया कि निवेशकों ने झूठी गवाही दी है क्योंकि उस तारीख के संबंध में विसंगतियां हैं, जिस दिन आपत्तियों के बयान के साथ संलग्न हलफनामा (Affidavit) दायर किया गया था।

अदालत ने बायजू को निर्देश दिया कि अगर वह चाहते हैं कि अदालत इस पर संज्ञान ले तो वह अपने आरोप लिखित रूप में दें। निवेशकों की ओर से दायर आपत्तियों पर प्रतिक्रिया दाखिल करने के लिए बायजू के समय मांगने पर मामले को स्थगित कर दिया गया।

कोर्ट ने नहीं लगाई थी EGM पर रोक

सब समाचार

+ और भी पढ़ें