चैटबॉट स्टार्टअप Character.AI ने अपने कम से कम 5% कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। रॉयटर्स के मुताबिक, द इनफॉर्मेशन ने एक सोर्स के हवाले से यह रिपार्ट दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि जिन कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया, उनमें से ज्यादातर स्टार्टअप के लिए मार्केटिंग और रिक्रूटिंग पर काम करते थे। Character.AI के प्रवक्ता ने रॉयटर्स को बताया, "हम कंपनी को फिर से फोकस कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि सभी रोल पर्सनलाइज्ड AI (आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस) प्रोडक्ट्स के निर्माण की हमारी नई दिशा के साथ अलाइन हों।"