Get App

एविएशन इंडस्ट्री में भी कदम रखेंगे Zomato के दीपिंदर गोयल! ​एक लिंक्डइन पोस्ट ने दिया हिंट

भारत में रीजनल एयर ट्रैवल सेगमेंट अभी शुरुआती चरण में है। एविएशन सेक्टर में वेंचर पर गोयल का दांव भारत में रीजनल एयर ट्रैवल को फिर से परिभाषित कर सकता है। LAT Aerospace का मकसद लो कॉस्ट, 12-24 सीट वाले STOL (शॉर्ट टेकऑफ एंड लैंडिंग) एयरक्राफ्ट बनाना है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jun 29, 2025 पर 4:30 PM
एविएशन इंडस्ट्री में भी कदम रखेंगे Zomato के दीपिंदर गोयल! ​एक लिंक्डइन पोस्ट ने दिया हिंट
LAT Aerospace में दीपिंदर गोयल ने 2 करोड़ डॉलर का निवेश किया है।

ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) के को-फाउंडर दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) हो सकता है कि अब एविएशन इंडस्ट्री में भी कदम रख दें। गोयल एलएटी एयरोस्पेस के साथ रीजनल एयर ट्रैवल सेगमेंट में संभावनाएं तलाश रहे हैं। एयरोस्पेस स्टार्टअप की को-फाउंडर सुरभि दास ने एक लिंक्डइन पोस्ट में इस बारे में जानकारी दी है। भारत में रीजनल एयर ट्रैवल सेगमेंट अभी शुरुआती चरण में है। इसकी वजह है कि रेगुलेटरी क्लीयरेंस, टेक्नोलॉजिकल क्षमता और पब्लिक द्वारा इसे अपनाए जाने को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है।

एविएशन सेक्टर में वेंचर पर गोयल का दांव भारत में रीजनल एयर ट्रैवल को फिर से परिभाषित कर सकता है। सुरभि दास ने पोस्ट में कहा, ''जोमैटो को खड़ा करने और पूरे भारत में फ्लाइट के जरिए ट्रैवलिंग के दौरान, दीपिंदर और मैं एक ही बात बार-बार सोच रहे थे कि रीजनल एयर ट्रैवल अब भी इतना बिखरा हुआ क्यों है। अगर आप महानगरों में नहीं रहते हैं तो यह एक महंगी, गिनी-चुनी फ्लाइटस वाली सर्विस है और ज्यादातर पहुंच से बाहर है। भारत में 450 से ज्यादा हवाई पट्टियां हैं, लेकिन सिर्फ 150 के जरिए ही कमर्शियल फ्लाइट उड़ती हैं। इसका मतलब है कि हमारी विमानन क्षमता का लगभग दो-तिहाई हिस्सा बर्बाद हो रहा है। दूसरी ओर टीयर 2 और टीयर 3 शहरों में लाखों लोग सड़क या रेल के जरिए सफर करने में घंटों, कभी-कभी पूरा दिन बिता देते हैं।''

उन्होंने आगे लिखा, 'यह सब देखकर हमने खुद से पूछा- क्या हो अगर हम भारत को रेलवे की तरह ही एक सहज हवाई मार्ग से जोड़ सकें? क्या हो अगर हवाई सफर आसमान में बस नेटवर्क की तरह काम करे, जो लो कॉस्ट हो, ​हाई फ्रीक्वेंसी वाला और डिमांड बेस्ड हो? यही वह दुनिया है जिसे हम LAT एयरोस्पेस में बना रहे हैं।'

एक अधिकार होना चाहिए किसी भी चीज तक एक्सेस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें