ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) के को-फाउंडर दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) हो सकता है कि अब एविएशन इंडस्ट्री में भी कदम रख दें। गोयल एलएटी एयरोस्पेस के साथ रीजनल एयर ट्रैवल सेगमेंट में संभावनाएं तलाश रहे हैं। एयरोस्पेस स्टार्टअप की को-फाउंडर सुरभि दास ने एक लिंक्डइन पोस्ट में इस बारे में जानकारी दी है। भारत में रीजनल एयर ट्रैवल सेगमेंट अभी शुरुआती चरण में है। इसकी वजह है कि रेगुलेटरी क्लीयरेंस, टेक्नोलॉजिकल क्षमता और पब्लिक द्वारा इसे अपनाए जाने को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है।