दिल्ली-एनसीआर की यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स ने अगस्त 2023 से अगस्त 2024 के दौरान बाकी स्टार्टअप सेंटर्स के मुकाबले ज्यादा भर्तियां कीं। प्राइवेट मार्केट इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म प्राइवेटसर्किल (PrivateCircle) की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली की फर्मों मसलन पॉलिसीबाजार, ब्लिनकिट और जोमैटो ने नेशनल कैपिटल रीजन (NCR) में यूनिकॉर्न स्टार्टअप से जुड़ी भर्तियों की अगुवाई की। यूनिकॉर्न उन स्टार्टअप्स को कहते हैं, जिनकी वैल्यूएशन 1 अरब डॉलर से भी ज्यादा है।