Get App

Dream Sports के मर्चेंडाइज प्लेटफॉर्म फैनकोड का बड़ा ऐलान, अक्टूबर से बिजनेस पर लग जाएगा ताला

ड्रीम स्पोर्ट्स ने 28 अगस्त को फैनकोड के बिजनेस के बंद होने के बारे में बताया। फैनकोड शॉप की शुरुआत अगस्त 2020 में हुई थी। इस प्लेटफॉर्म पर स्पोर्ट्स मर्टेंडाइज की बिक्री होती है। इसमें जर्सी, टी-शर्ट्स, हूडीज, एक्सेसरीज, फुटवीयर और होम फर्निंसिंग शामिल हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 28, 2025 पर 9:36 PM
Dream Sports के मर्चेंडाइज प्लेटफॉर्म फैनकोड का बड़ा ऐलान, अक्टूबर से बिजनेस पर लग जाएगा ताला
फैनकोड अब अपने सभी रिसोर्सेज का इस्तेमाल कोर कंटेंट प्रोडक्ट के लिए करना चाहती है।

ड्रीम स्पोर्ट्स का स्पोर्ट्स कंटेंट प्लेटफॉर्म फैनकोड अपना स्पोर्ट्स मर्चेंडाइज बिजनेस फैनकोड शॉप अक्टूबर से बंद करने जा रहा है। ड्रीम स्पोर्ट्स ने 28 अगस्त को यह जानकारी दी। फैनकोड के स्पोक्सपर्सन ने कहा कि मर्चेंडाइज बिजनेस को बंद करने का फैसला इस साल जून में लिया गया था। कंपनी अब अपने सभी रिसोर्सेज का इस्तेमाल कोर कंटेंट प्रोडक्ट के लिए करना चाहती है। गौरतलब है कि ड्रीम स्पोर्ट्स ड्रीम11 की भी पेरेंट कंपनी है।

अक्टूबर तक मिले ऑर्डर कंपनी पूरा करेगी

स्पोक्सपर्सन ने कहा, "फैनकोड में हमने स्पोर्ट्स फैंस के लिए चीजें बनाकर हमेशा गौरव अनुभव किया है। इससे हमें उन चीजों पर फोकस करने में मदद मिलेगी जो तेजी से बढ़ रही हैं। हम अपने यूजर्स को भी ज्यादा वैल्यू डिलीवर कर सकेंगे। फैनकोड शॉप अक्टूबर तक चलेगा। तब तक मिले ऑर्डर को हम पूरा करेंगे।" इससे पहले ड्रीम स्पोर्ट्स ने अपने फ्लैगशिप स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म ड्रीम11 पर सभी पेड कॉन्टेस्ट्स बंद करने का ऐलान किया था। कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म को अब पूरी तरह से फ्री-टू-प्ले ऑनलाइन सोशल गेम्स में बदल दिया है।

ऑनलाइन गेमिंग पर रोक के बाद ड्रीम स्पोर्ट्स बदल रही बिजनेस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें