ड्रीम स्पोर्ट्स का स्पोर्ट्स कंटेंट प्लेटफॉर्म फैनकोड अपना स्पोर्ट्स मर्चेंडाइज बिजनेस फैनकोड शॉप अक्टूबर से बंद करने जा रहा है। ड्रीम स्पोर्ट्स ने 28 अगस्त को यह जानकारी दी। फैनकोड के स्पोक्सपर्सन ने कहा कि मर्चेंडाइज बिजनेस को बंद करने का फैसला इस साल जून में लिया गया था। कंपनी अब अपने सभी रिसोर्सेज का इस्तेमाल कोर कंटेंट प्रोडक्ट के लिए करना चाहती है। गौरतलब है कि ड्रीम स्पोर्ट्स ड्रीम11 की भी पेरेंट कंपनी है।